×

RBSE 10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित

8वीं, 9वीं और 11वीं बिना परीक्षा दिए होगें प्रमोट

 

कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड में इस साल लगभग 16.40 लाख छात्र राजस्थान बोर्ड 2021 में हिस्सा लेने वाले थे।

कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए CBSE की परीक्षाएं रद्द करने के बाद ही राजस्थान सरकार की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। 

परीक्षाओं को कब कराया जाएगा यह अभी तय नहीं किया गया है। इसके साथ ही राज्य सरकार ने 8वीं, 9वीं और 11वीं के विद्यार्थियों को बगैर एग्जाम के अगली कक्षाओं में प्रमोट करने का फैसला किया है। 

आपको बता दे कि RBSE 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 6 मई से शुरु होने वाली थी। और 8वीं की परीक्षा 5 मई से शुरु होने वाली थी। लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए RBSE 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है। कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड में इस साल लगभग 16.40 लाख छात्र राजस्थान बोर्ड 2021 में हिस्सा लेने वाले थे।