×

 RBSE 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 मई के बाद तय, पहले लिखित परीक्षा फिर होगे प्रेक्टिक्ल

दसवीं के लिए करीब 11 लाख स्टूडेंट दसवीं की और 10 लाख बच्चे बारहवीं की परीक्षा देंगे

 

कक्षा एक से नौ और ग्यारह की परीक्षा जून में आयोजित होने की संभावना है

कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई महीनों से स्कूल बंद है। अब राजस्थान सरकार ने 18 जनवरी से स्कूल को खोलने तय किया है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं पंद्रह मई के बाद होंगी  यह तय हो गया है। परीक्षा कार्यक्रम जल्द ही घोषित किया जा सकता है।

राजस्थान शिक्षा के इतिहास में संभवत: पहली बार लिखित परीक्षा के बाद बारहवीं की प्रायोगिक परीक्षा होगी। वहीं कक्षा एक से नौ और  ग्यारह की परीक्षा जून में आयोजित होने की संभावना है। राज्यभर में करीब 21 लाख बच्चों ने दसवीं व बारहवीं कक्षाओं के लिए आवेदन किया हैदसवीं के लिए करीब 11 लाख स्टूडेंट दसवीं की और 10 लाख बच्चे बारहवीं की परीक्षा देंगे।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक का कहना है कि परीक्षाएं पंद्रह मई से शुरू होगी और जून के महीने तक समाप्त हो जाएगी। आमतौर पर प्रायोगिक परीक्षाएं पहले होती और लिखित परीक्षा उसके बाद होती है। पहली बार प्रायोगिक परीक्षा बाद में होगी।