RBSE Results: फतहनगर की भूमिका राणावत ने Science में 99% अंक हासिल किये
भूमिका राणावत के बायोलॉजी विषय में 100 में से 100 अंक मिले हैं
May 20, 2024, 17:53 IST
उदयपुर 20 मई 2024 । राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) के बाहरवी कक्षा का परिणाम सोमवार को जारी हुआ जिसमें कई बेटियों ने बाजी मार मेवाड़ का नाम रोशन किया।
मेवाड़ की कई बेटियों ने नब्बे प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए है। उदयपुर की एक बेटी जिसने विज्ञान विषय (Science) में 99% अंक लाकर मेवाड़ का नाम रोशन किया।
ज़िले के फतहनगर इलाके के विशनपुरा की रहने वाली भूमिका राणावत ने विज्ञान विषय में 99% अंक हासिल कर उदयपुर और मेवाड़ का मान बढ़ाया है। जैसे ही परिणाम आया तो परिवार में भी खुशी के ठिकाने नहीं रहे परिवार के लोगों ने मुंह मीठा करा कर माला पहनकर भव्य स्वागत किया।
भूमिका राणावत के बायोलॉजी (Biology) विषय में 100 में से 100 अंक मिले हैं। भूमिका ने बताया उसने दिन का समय हो या रात मन लगाकर पढ़ाई की जिससे 99% अंक प्राप्त हुए।