×

RBSE - 24 जुलाई को घोषित होगा 12th का परिणाम

10th बोर्ड के परिणाम की तिथि घोषित नहीं

 

इस बार बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम देने की ज़िम्मेदारी स्कूलों पर ही है। 

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) के वर्ष 2021 के 12th कक्षा का परिणाम 24 जुलाई 2021 को घोषित किया जायेगा। इसके लिए पूरी तयारी कर ली गई है। 

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डी पी जारोली ने बताया की शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा शाम 4 बजे परिणाम घोषित करेंगे। इस वर्ष 12th के कुल 8.32 लाख छात्रों ने आवेदन किया था। मूक बधिर परीक्षा के लिए 8090 और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षाओ के लिए 3823 छात्रों ने आवेदन किया था। 

उल्लेखनीय है की इस वर्ष कोरोना महामारी की वजह से बोर्ड की 10th और 12th की परीक्षाएं रद्द कर छात्रों को प्रमोट करने का निर्णय लिया गया था। इस बार बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम देने की ज़िम्मेदारी स्कूलों पर ही है। 

वहीँ 10th के परीक्षा परिणाम घोषित करने की तिथि अभी तय नहीं की गई है।  इस वर्ष 10th के लिए 12.14 लाख छात्रों ने आवेदन किये थे। इसके अतिरिक्त मूक बधिर परीक्षाओ के लिए 1763, वोकेशनल के लिए 48846 और प्रवेशिका के लिए 8355 आवेदन प्राप्त हुए है।