×

रीट परीक्षा के स्तर प्रथम - द्वितीय का  परिणाम जारी 

रीट परीक्षा के स्तर प्रथम -द्वितीय का  परिणाम जारी 
 
 
स्तर 2 उदयपुर के अरबाज खान ने रीट 2021 के लेवल 2 में 91.33% अंक हासिल किए हैं।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 26 सितम्बर को आयोजित की गयी रीट ( राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ) की परीक्षा का परिणाम  2 नवम्बर को प्रातः 8 : 15 पर घोषित कर दिया गया । इस वर्ष रीट परीक्षा स्तर -प्रथम  में कुल 1267985 परीक्षार्थियो ने रजिस्ट्रेशन करवाया था जिनमे से 1019764 परीक्षार्थियो को प्रवेश मिला। इसके अलावा न्यायालय के आदेशानुसार रोके गए परिणाम के अलावा कुल 330604 परीक्षार्थीुओ  का रिजल्ट जारी किया। जिनमे आरक्षित वर्ग के आवेदकों में से 163074 परीक्षार्थियों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। 


राजस्थान के इन मेधावी परीक्षार्थियो ने बाज़ी जीती 


स्तर  1 की परीक्षा में उदयपुर के गोविंद सोनी ने 148 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। 
 

स्तर 2 उदयपुर के अरबाज खान ने रीट 2021 के लेवल 2 में 91.33% अंक हासिल किए हैं। स्तर  1 की परीक्षा कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षकों की भर्ती के लिए होगी और लेवल 2 कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षकों की भर्ती के लिए होगी

26 सितंबर 2021 को आयोजित रीट 2021 के लिए 20 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए। अकेले उदयपुर में, परीक्षा 157 केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिनमें से 51 ग्रामीण इलाकों में थे। आरईईटी उम्मीदवारों को पूरा करने के लिए राज्य भर में 300 से अधिक बसें चल रही थीं। लगभग 13,000 अभ्यर्थी उदयपुर से और 15000 परीक्षार्थियों ने अपनी परीक्षा में बैठने के लिए उदयपुर की यात्रा की।

डॉ. जारोली ने बताया कि रीट परीक्षा स्तर-द्वितीय के लिए 1267540 परीक्षार्थी पंजीकृत किये गये थे. जिनमें से 1032855 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रविष्ठ हुए। आरक्षित वर्ग के आवेदकों में से 329640 परीक्षार्थी ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछडा वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (Ews) की श्रेणी के 38212 परीक्षार्थियों ने 55 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये। विधवा एवं परित्यागता तथा भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के 7201 परीक्षार्थियों ने 50 प्रतिशत अंक से अधिक अर्जित किये। दिव्यांग श्रेणी के 12669 परीक्षार्थियों ने 40 प्रतिशत से अधिक अक प्राप्त किये। सहरिया जनजाति श्रेणी के 41990 परीक्षार्थियों ने 36 प्रतिशत से अधिक अकों के साथ परीक्षा की पात्रता को प्राप्त किया।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा रीट परीक्षा का आयोजन पाचवी बार किया गया है। मुख्य परीक्षा 26 सितम्बर, 2021 तथा अलवर जिले के परीक्षा केन्द्र की शेष रही परीक्षा 16 अक्टूबर, 2021 को आयोजित हुई। इन सभी का परीक्षा परिणाम रिकार्ड समय में जारी किया गया। 

रीट लेवल-प्रथम एवं द्वितीय का परीक्षा परिणाम रीट वेबसाइट www.reetbser21.com पर उपलब्ध रहेगा

रीट लेवल-प्रथम एवं द्वितीय परीक्षा का परिणाम प्रोविजनल रूप से घोषित किया जाता है। इस परीक्षा में ऑनलाईन आवेदन लिये गये थे। परीक्षा में पात्र अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यता REET परीक्षा-2021 के विज्ञप्ति सं. 01/2021 के अनुरूप होनी चाहिये. वही इसके पात्र होंगे। परीक्षा में नियत मापदण्ड अनुसार अंक प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को ही पात्र माना जायेगा।

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा-2021 (REET) लेवल-प्रथम में B.Ed, DEL.Ed. (NIOS) योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम माननीय उच्च न्यायालय में दायर याचिका स. 1853/2021 में पारित आदेश दिनाक 24.09.2021 की पालना में रोका (withheld) जा रहा है।

रीट लेवल-प्रथम एवं द्वितीय के जिन अभ्यर्थियों पर अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर कार्यवाही की गई है अथवा की जा रही है उनका परीक्षा परिणाम रोका (withheld) गया है तथा इनके विरूद्ध उचित कार्यवाही करना प्रक्रियाधीन है। भविष्य में भी दौराने-ए-अनुसधान ऐसा पाया जाने पर उनका परिणाम निरस्त करने योग्य होगा।

परीक्षा परिणाम घोषित करने में यद्यपि पूर्ण सावधानी रखी गई है, फिर भी कोई त्रुटि रह जाने पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड रीट कार्यालय का फैसला सर्वमान्य होगा।

रीट परीक्षा, 2021 के परिणाम माननीय उच्च न्यायालय की याचिका के निर्णयाधीन रहेंगे।