{"vars":{"id": "74416:2859"}}

तीन पारियों में होगी रीट परीक्षा, 56000 से अधिक अभ्यर्थी होंगे शामिल

परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी
 

उदयपुर 26 फ़रवरी 2025। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) का आयोजन 27 और 28 फरवरी को उदयपुर में किया जाएगा। ज़िला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशन में परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिले में कुल 55 परीक्षा केंद्रों पर तीन पारियों में 56 हजार से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।  

परीक्षा समन्वयक एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि 41 राजकीय और 14 निजी विद्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा का कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा

27 फरवरी (पहली पारी): सुबह 10 से 12:30 बजे तक लेवल प्रथम की परीक्षा, जिसमें 18,280 अभ्यर्थी भाग लेंगे।  

27 फरवरी (दूसरी पारी): दोपहर 3 से 5:30 बजे  तक लेवल द्वितीय की परीक्षा, जिसमें 18,152 अभ्यर्थी शामिल होंगे।  

28 फरवरी (तीसरी पारी):  सुबह 10 से 12:30 बजे तक लेवल द्वितीयकी परीक्षा, जिसमें 18,268 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।  

परीक्षा की सुचारू व्यवस्था के लिए प्रत्येक 10 परीक्षा केंद्रों पर एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी को एरिया प्रभारी  तथा हर 5 केंद्रों पर एक जोनल अधिकारी नियुक्त किया गया है। सभी अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर बोर्ड की गाइडलाइन के अनुसार तैयारियां सुनिश्चित कर ली हैं ।  

परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और सख्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं ताकि परीक्षा निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।