×

20 जून को नहीं होगी रीट परीक्षा- शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा

16 लाख स्टूडेंट्स को फिर से एक बार झटका लग सकता है

 

कोरोना के बीच पांचवी बार यह परीक्षा स्थगित करनी पड़ेगी

राजस्थान में कोरोना महामारी के बीच रीट परीक्षा स्थगित करनी पड़ेगी। 16 लाख स्टूडेंट्स को फिर से एक बार झटका लग सकता है। कोरोना के बीच पांचवी बार यह परीक्षा स्थगित करनी पड़ेगी। राजस्थान के  शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने REET को फिर से स्थगित होने के संकेत दिए है।

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि कोरोना संक्रमण की वजह से इस बार भी 20 जून को परीक्षा नहीं करवाई जा सकती है। कुछ दिनों में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से रीट परीक्षा को लेकर बात की जाएगी। इस भर्ती परीक्षा के पूरी होने पर करीब 31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती होनी है। इसके लिए अब तक 16 लाख आवेदन आ चुके हैं।