×

अंजुमन कोचिंग क्लासेज में पुलिस उप निरीक्षक SI बैच के लिए रजिस्ट्रेशन शुरु 

सर्वश्रेष्ठ और अनुभवी फैकल्टी द्वारा दी जाएगी कोचिंग

 

रीट परीक्षा की फ्री कोचिंग के बाद अब SI की कोचिंग दी जाएगी

उदयपुर के अंजुमन कोचिंग क्लासेज ने रीट परीक्षा की फ्री कोचिंग देने के बाद अब निर्णय लिया है कि पुलिस उप निरीक्षक (SI) की फ्री कोचिंग दी जाएगी। आपको ये जानकर बेहद खुशी होगी कि अंजुमन तालीमुल इस्लाम ने क़ौम के पढ़े-लिखे बेरोज़गार नौजवानों को सरकारी नौकरियों मे भर्ती होने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने का उदयपुर मे तारीखी काम शुरू किया है l

उसी क्रम मे सबसे पहले टीचर की नौकरी के लिए निकली REET परीक्षा की तैयारी के लिए free कोचिंग क्लासेज शुरू की है, इसमें कौम के तकरीबन 120 बेरोज़गार स्टूडेंट तैयारी कर रहे हैं। जिनको राजस्थान कि सर्वश्रेष्ठ एवम अनुभवी फेकल्टी ( माहिर उस्ताद) द्वारा कोचिंग दी जा रही है l इस पहली शानदार शुरुआत के बाद अंजुमन, क़ौम के ग्रेजुएट नौजवान लड़के-लड़कियों को पुलिस सब इंस्पेक्टर  परीक्षा की तैयारी की फ्री कोचिंग क्लास शुरू करने जा रहा है।

इसलिए उदयपुर और आस-पास के ग्रेजुएट मुस्लिम लड़के और लड़कियां अपना रजिस्ट्रेशन अंजुमन तालीमुल इस्लाम में करवा सकते है l जिससे जल्द से जल्द SI की फ्री कोचिंग शुरू की जा सकेगी।