GITS में कार्यरत रुचि व्यास को पीएचडी
रुचि ने राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर अनेको शोधपत्र, पेटेंट व पुस्तक भी प्राकशित की।
Dec 13, 2024, 18:40 IST
उदयपुर 13 दिसंबर 2024। एमबीएम यूनिवर्सिटी जोधपुर ने रुचि व्यास को डवलपमेंट ऑफ एल्गोरिदम फ़ॉर मैक्सिमाइज़िंग द स्कोर ऑफ स्क्रेबल गेम यूजिंग मशीन लर्निंग एन्ड नेश एक्वलिब्रियम विषय पर शोध कार्य के लिए पीएचडी की उपाधि प्रदान की है।
उन्होंने यह शोधकार्य डॉ आलोकसिंह गहलोत के निर्देशन में किया। गिट्स उदयपुर में कार्यरत रुचि ने राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर अनेको शोधपत्र, पेटेंट व पुस्तक भी प्राकशित की।