उदयपुर के सैफी स्कूल में तीन दिवसीय विज्ञान मेले में अद्भुत प्रस्तुतियां
छात्र और छात्राओं द्वारा विभिन्न केटेगरी में वर्किंग मॉडल बनाकर विज्ञान की समग्र समझ को उजागर किया
Updated: Dec 18, 2023, 11:52 IST
दिल्ली गेट स्थित सैफी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 15 - 17 दिसंबर तक तीन दिवसायी विज्ञान मेला लगा।
15 दसंबर को उदयपुर के आमिल साहब, जनाब शैख़ अली अज़गर भाई कोठवाला ने इस मेले का उद्धघाटन किया। स्कूल के 10-16 वर्ष की आयु के छात्र और छात्राओं द्वारा विभिन्न केटेगरी में वर्किंग मॉडल बनाकर विज्ञान की समग्र समझ को उजागर किया।
सोलर सिस्टम (Solar Street Lights), पानी बचाओ (Water Harvesting), स्मार्ट सिटी, AI रोबोटिक्स, मैग्नेटिस्म और इलेक्ट्रॉनिक्स आदि से जुड़े मॉडल बताए गए। साथ ही, बहुत रोचक तरीके से विज्ञान और गणित का सम्बन्ध बताया गया।
कुरान में विज्ञान और कुदरत को किस तरह जोड़ा गया है, इसकी जानकारी भी बच्चो ने बहुत ही रोचक तरीके से बताई। समाज के लोग और अन्य स्कूलों के विद्यार्थियों ने इसका फायदा उठाया।