×

दूसरी कक्षा तक के बच्चों को नहीं मिलेगा होमवर्क, स्कूल बैग का होगा वजन कम

पहियों वाले बैगों पर लगेगी रोक

 

बच्चों के स्कूल बैग का भार उनके शरीर के वजन से 10 प्रतिशत से अधिक नहीं होगा

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने स्कूल बैग पर अपनी नई नीति में दूसरी कक्षा तक के बच्चों को होम वर्क नहीं दिया जाएगा। साथ ही तीसरी, चौथी और पांचवी कक्षा के बच्चों को हफ्ते में अधिकतम दो घंटे की गृह कार्य दिया जा सकता है। वहीं छठीं से आठवीं कक्षा के बच्चों के लिए एक घंटे का कार्य दिया जाना चाहिए। और नौवीं से बारहवीं कक्षा के बच्चों को रोजाना अधिकतम दो घंटे का होम वर्क दिया जाएगा। स्कूलों में वजन करने वाली डिजीटल मशीनें रखने और परिसर में पेयजल उपलब्ध कराने की सिफारिश की।

वहीं पहियों वाले बैगों पर रोक लगाने की गुजारिश की है। क्योंकि यह सिढ़ियों से चढ़ते वक्त बच्चें को चोटिल कर सकता है।  नई राष्ट्रीय निती के अनुरुप की गई सिफारिशों में कक्षा एक से दसवीं तक के बच्चों के स्कूल बैग का भार उनके शरीर के वजन के 10 प्रतिशत से अधिक नहीं होना चाहिए। स्कूलों से कहा गया है कि वे वजन करने वाली डिजीटल मशीनें स्कूल में रखें और नियमित आधार पर स्कूल बैग की निगरानी करें।