CBSE कक्षा 10वी के बोर्ड परीक्षा के तर्ज पर Simulated Mock Test Series (SOMTS) का आरम्भ

इस  Simulated Mock Test Series में हिस्सा लेने वाले छात्रों को आगामी मई में होने वाली CBSE परीक्षा की तैयारी में मिलेगी काफी मदद ...

 
CBSE कक्षा 10वी के बोर्ड परीक्षा के तर्ज पर Simulated Mock Test Series (SOMTS) का आरम्भ
  • SOMTS के ज़रिये छात्र आगामी मई में होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए हो पाएँगे पूरी तरह तैयार 
  • परीक्षा के बाद Live Remedial Sessions में वास्तविक कमज़ोरियों का पता चलेगा
  • SOMTS केवल Science और Maths विषय में होगा

आगामी मई 2021 में होने वाली CBSE बोर्ड परीक्षा के लिए CBSE कक्षा 10th के विद्यार्थियों को पूरी तरह समर्थ बनाने के उद्देश्य से उदयपुर स्थित सुगरा ट्यूटोरियल्स ने CBSE 10 Board Readiness Program 16 जनवरी को शुरू किया है।

Readiness Program के तहत Simulated Online Mock Tests लिए जाएँगे। यह Mock Test एक सम्पूर्ण परीक्षा का पूर्वाभ्यास (Simulation) है, जिसके तहत विद्यार्थी को 3 घंटे की परीक्षा के लिए बैठना होगा। परीक्षा के बाद विद्यार्थी के द्वारा दिए हुए जवाबो का मूल्यांकन होगा और 2 घंटे के रेमेडीयल सेशन में विद्यार्थी की गलतियों को सुधारा जाएगा।

  • Simulated Online Mock Tests के ज़रिये विद्यार्थी आगमी मई 2021 में होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए पूरी तरह तैयार हो पाएँगे – क्यूंकि इस बार पैटर्न भी नया है और सवालों का तरीका भी नया है।
  • Simulated Online Mock Tests विज्ञान (Science) और गणित (Maths – Basic/Standard) में ही होंगे एवं भाषा का माध्यम अंग्रेजी में होगा।
  • प्रत्येक विषय की 5 परीक्षा ली जाएगी। हर परीक्षा के मूल्यांकन (Assessment) के बाद एक 2 घंटे का लाइव रेमेडियल सेशन (LIVE Remedial Session) होगा, जिसमे परीक्षा में पूछे गए सवाल, उनके सही जवाब और fundamentals समझाए जाएँगे।
  • 5 परीक्षाओं की कड़ी ख़त्म होने पर विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा के लिए अपने आप को तयार करने में और समर्थ रहेंगे।
  • Readiness Program के तहत Simulated Online Mock Tests की फीस:
    • Science only: Rs. 1,900/-
    • Maths only (Basic/Standard): Rs. 1,900/-
    • Science + Maths (Basic/Standard): Rs 3,500/-

Readiness Program के तहत Simulated Online Mock Tests में रजिस्टर करने के लिए यहाँ CLICK करें

छात्रों को सभी 5 टेस्ट सीरिज के लिए नामांकन करने की आवश्यकता होगी, लेकिन उसमें केवल विज्ञान (Science only), केवल गणित (Maths (Basic/Standard) only) या फिर विज्ञान और गणित दोनों (both Science and Maths) चुनने का विकल्प होगा। भाषा का माध्यम अंग्रेजी रहेगा।  

ऑनलाइन मॉक एग्जामिनेशन (शाम 4:30 से 7:30 बजे तक) और लाइव असेसमेंट (शाम 5:30 से 7:30 बजे तक) निम्नलिखित अनुसूची के अनुसार आयोजित किए जाएंगे।

सुगरा ट्यूटोरियल्स, उदयपुर में कक्षा 10th के छात्रों को पिछले 3 दशक से Science और Maths में बुनियादी ट्रेनिंग दे रही हैं। उदयपुरटाइम्स से बात करते हुए सुगरा कत्थावाला ने बताया की इस मॉडल का डिज़ाइन उदयपुर में 150 से अधिक छात्रों के साथ किए गए सर्वेक्षण पर आधारित है। 85% छात्रों ने कहा कि वह ऑनलाइन शिक्षण मोड से संतुष्ट नहीं थे और उन्हें बोर्ड परीक्षा के लिए अपनी तत्परता का आकलन करने की आवश्यकता थी। 89% छात्र, मई में मुख्य परीक्षा से पहले पेपर परीक्षाओं की पूर्वाभ्यास प्राप्त करना चाहते थे। सुगरा ने बताया कि इस बार COVID की वजह से कक्षाएं वर्ष के बड़े समयकाल के लिए ऑनलाइन आयोजित की गईं, और अब स्कूल खुलने के बाद भी सभी बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं। इसके अलावा, सीबीएसई ने इस वर्ष परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया है।