{"vars":{"id": "74416:2859"}}

स्मार्ट इंडिया हैकेथोन 2024: GITS की टीम डिबगिंग अर्थ विजेता

यह प्रतियोगिता भारत के 51 शहरों में एक साथ आयोजित की गई, जिसमें देशभर से कई प्रमुख संस्थानों की टीमें शामिल हुईं।
 

उदयपुर 23 दिसंबर 2024 । भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के नवाचार विभाग एवं ए आई. सी. टी. इ. नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित स्मार्ट इंडिया हैकेथोन (हार्डवेयर) 2024 में गीतांजलि इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्निकल स्टडीज, उदयपुर की टीम डिबगिंग अर्थ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। यह प्रतियोगिता भारत के 51 शहरों में एक साथ आयोजित की गई, जिसमें देशभर से कई प्रमुख संस्थानों की टीमें शामिल हुईं।

संस्थान के वित्त नियंत्रक बी एल जागीड ने इस जीत पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, टीम डिबगिंग अर्थ ने राष्ट्रीय स्तर पर हमारी संस्था संस्था का नाम रोशन किया। उनके ए आई आधारित मॉडल को बेस्ट मॉडल के रूप में चुना जाना न केवल हमारे संस्थान बल्कि उदयपुर और राजस्थान के लिए भी गर्व की बात है।

टीम मेंटर प्रोफेसर लतीफ खान के निर्देशन में बी.टेक कम्प्यूटर साइंस के विद्यार्थी हर्षित बोराना, पार्थ शर्मा, नितिन पुरोहित, तनय चौरसिया, महक राही और मुग्ध माथुर ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्थित भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में पांच दिनों तक चली इस चुनौतीपूर्ण प्रतियोगिता में टीम ने ए आई आधारित लेक क्लीनिंग मॉडल बनाकर प्रथम पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर सराहना प्राप्त की।

एस आई एच स्पोक डॉ मयंक पटेल ने शुभकामना प्रेषित करते हुए कहा कि युवा प्रतिभाएं सही मार्गदर्शन और मेहनत से बड़े लक्ष्य हासिल कर सकती हैं।यह सफलता देशभर के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा है।