×

उदयपुर की सृष्टि सिंह, वैभव मिश्रा आए आल इंडिया रैंक में

सीएमए का परिणाम घोषित

 

इस सत्र में फाइनल में 76.47 फीसदी इंटरमिडियेट में 68.25 फीसदी परीक्षा परिणाम रहा

उदयपुर। जनवरी 2021 में आयोजित दी इंस्टीट्यूट आफ कास्ट अकाउण्टेण्ट्स आफ इंडिया (आईसीएमएआई) का फाइनल एवं इंटरमीडियट परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।

उदयपुर चेप्टर के सचिव सीएमए दिनेश दरगड ने बताया कि उदयपुर चेप्टर से फाईनल परीक्षा में 800 अंकों में से सुश्री सृष्टि सिंह ने 634 अंक प्राप्त कर आल इण्डिया स्तर पर 38 वीं रैंक प्राप्त की एवं उदयपुर चेप्टर में प्रथम स्थान प्राप्त किया, साथ ही चेप्टर की खुशबू जैन ने 616 अंक, साक्षी जैन ने 613 अंक, सकीना महू ने 605 अंक च हर्षिता जैन ने 584 अंक प्राप्त कर कमशः द्वितीय,ततीय,चतुर्थ व पंचम स्थान प्राप्त किया। उदयपुर चेप्टर से सुश्री खुशबू जैन व साक्षी जैन दोनों बहनों ने फाईनल की परीक्षा साथ साथ उत्तीर्ण की। 34 विद्यार्थी फाईनल परीक्षा में सम्मिलत हुए, जिसमें से 18 विद्यार्थी दोनो ग्रुप में उत्तीर्ण हुए, तृतीय ग्रुप में 2 व चतुर्थ ग्रुप में 6 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार फाईनल का परीक्षा परिणाम 76.47 प्रतिशत रहा।

उदयपुर चेप्टर के कोषाध्यक्ष सीएमए जी.सी. जैन ने बताया की इंटरमीडियेट परीक्षा में 63 विद्यार्थी सम्मिलत हुए। जिसमें से 27 विद्यार्थी दोनो ग्रुप में उत्तीर्ण हुए। प्रथम ग्रूप में 14 व द्वितीय ग्रुप में 2 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए इस प्रकार इंटरमीडियेट का परीक्षा परिणाम 68.25 प्रतिशत रहा । उदयपुर इंटरमीडियेट परीक्षा में 800 अंकों में से श्री वैभव मिश्रा ने 691 अंक प्राप्त कर आल इण्डिया स्तर पर 12 वीं रैंक प्राप्त की एवं उदयपुर चेप्टर में प्रथम स्थान प्राप्त किया । साथ ही चेप्टर के भरत सिंह नाथावत ने 611 अंक, हर्षित जैन ने 593 अंक, अंकित शर्मा ने 579 अंक व प्रेषिता माहेश्वरी ने 575 अंक प्राप्त कर कमशः द्वितीय ततीय, चतुर्थ व पंचम स्थान प्राप्त किया।

चेप्टर चेयरमैन सीएमए चेतन संचेती ने बताया कि इस सत्र में फाइनल में 76.47 फीसदी इंटरमिडियेट में 68.25 फीसदी परीक्षा परिणाम रहा, जो एक उत्कृष्ट उपलब्धि है।