गिट्स के छात्रों को स्टार्टअप एवं अन्तरप्रन्योरशिप के लिए किया प्रेरित
उदयपुर 17 मई 2023। गीतांजली इन्स्टिटियूट ऑफ टेक्नीकल स्टडीज डबोक उदयपुर में बेसिक साईंस एवं आई स्टार्ट इन इनेसेटिव ऑफ गर्वमेंट ऑफ राजस्थान के संयुक्त तत्वाधान में विद्यार्थियों को स्टार्टअप एवं अन्तरप्रन्योरशिप के प्रति प्रेरित करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नवाचार के माध्यम से सामाजिक समस्याओं को दूर करना साथ ही बेरोजगारी में कमी तथा आर्थिक विकास को बढावा देना था।
संस्थान के निदेशक डॉ. एन. एस. राठौड ने बताया कि आज के परिवेश को देखते हुए देश एवं समाज के विकास के लिए स्टार्टअप एवं अन्तरप्रन्योरशिप का अहम योगदान होता हैं। क्योंकि स्टार्टअप से विद्यार्थी अपने-अपने वाईब्रंट आइडिया से सामाजिक समस्याओं को दूर करते हैं। जो कि बहुत बडी बात हैं। स्टार्टअप से बेरोजगारी दूर होने के साथ-साथ समाज का विकास और देश का विकास होता हैं। इसमें जनता के फिडबैक का बहुत बडा रोल होता हैं।
मार्केटिंग की फीडबैक तथा लोगों की मांग के अुनसार अपने इनोवेटिव प्रोडक्ट में चैंज करना पडता हैं। जो भी कम्पनी लोगों के मांग के अनुसार अपने बदलाव नहीं लाती हैं। वह आने वाले भविष्य में गुम हो जाती हैं। क्योंकि भविष्य कल की प्लानिंग नहीं हैं अपितु यह आपके द्वारा आज के दौरान किये गये कार्याे का परिणाम हैं। मोबाइल फोन में आई क्रांति इसका सबसे बडा उदाहरण हैं। एक अच्छे स्टार्टअप के लिए अच्छी स्किल का होना बहुत जरूरी हैं। इन्जिनियरिंग सिर्फ एक डिग्री नहीं हैं बल्कि यह स्किल को स्तर दर स्तर निखारने का एक प्रयास हैं। इसी प्रयास से विद्यार्थी अपने आईडिया का इस्तेमाल करके नवाचार के जगत में कदम रखते हैं तथा अपने स्टार्टअप को पंख लगाते हैं।
विद्यार्थियों को स्टार्टअप एवं अन्तरप्रन्योरशिप के प्रति प्रेरित करने के लिए उदयपुर के आई. स्टार्टअप के मेण्टर कन्सलटेंट जमील खान मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। जहां पर मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को राजस्थान सरकार की तरफ से प्रदान की जा रही सुविधाये एवं स्टार्टअप के सुनहरे भविष्य को लेकर विद्यार्थियों के साथ संवाद स्थापित किया। इस अवसर पर ओला, उबर, पेटीएम, फोन पे, गूगल पे जैसी दिग्गज स्टार्टअप कम्पनी के बारे में चर्चा कर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर बेसिक साईंस विभागाध्यक्ष डॉ. विशाल जैन, वित्त नियंत्रक बी.एल. जांगिड सहित पूरा गीतांजली परिवार उपस्थित होकर स्टार्टअप एवं अन्तरप्रन्योरशिप के बारे में ज्ञान अर्जित किया।