×

सीबीएसई, जेईई, नीट परीक्षाओं को लेकर परेशान छात्र, शिक्षा मंत्री करेंगे समाधान

10 दिसंबर को वेबिनार के जरिए स्टूडेन्ट के देगें सवालों के जवाब

 

सीबीएसई की परीक्षाओं की तारीख तय नहीं, परीक्षाएं अप्रैल में या फिर फरवरी में

कोरोना महामारी में कई महीनों से स्कूल बंद है। ऐसे में सभी स्टूडेन्ट की ऑफलाइन क्सासेज चल रही है। सीबीएसई की ओर से निर्णय लिया गया कि जल्द ही स्टूडेन्ट की परीक्षा करवाई जाएगी । वहीं 2021 की परीक्षाओं को लेकर सीबीएसई बोर्ड और टेस्टिंग एजेंसी तैयार हो गई है। कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए अभी इन परीक्षाओं की तारीख तय नहीं की गई है। स्टूडेन्ट इस समस्या को लेकर परेशान है कि परीक्षाएं अप्रैल में होगी या फिर फरवरी।

सीबीएसई द्वारा अभी तक बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है जबकि तय है कि परीक्षा होगी। इसके साथ ही जेईई,नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षा की तारीख को लेकर भी स्टूडेंट्स परेशान नजर आ रहे है और उनके मन में कई तरह के सवाल है।

स्टूडेंट्स की इन सभी परेशानियों का समाधान करने के लिए शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 10 दिसंबर को वेबिनार के जरिए स्टूडेट्स के सभी सवालों का जवाब देगें। आप भी किसी सवाल को लेकर परेशान है तो शिक्षा मंत्री से अपने सवालों के जवाब पा सकते है।