×

छात्रवृत्ति: मेरिट में स्थान प्राप्त करने पर विद्यार्थियों को 4 साल में मिलेंगे 48 हजार रुपये

उदयपुर से नौवीं कक्षा के 2323 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी

 

उदयपुर, 20 नवंबर। राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम (NMMS scholarship) 2024 के तहत उदयपुर से नौवीं कक्षा के 2323 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। इसके लिए रेजिडेंसी स्कूल को नोडल केंद्र बनाया गया था। वहीं प्रदेश के 391 केंद्रों पर 81 हजार 163 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।

केंद्र सरकार की ओर से प्रति वर्ष यह परीक्षा आयोजित की जाती है। मेरिट में स्थान प्राप्त करने पर विद्यार्थियों को 4 साल तक प्रति वर्ष 12 हजार रुपए छात्रवृत्ति दी जाएगी। आरएससीईआरटी (RSCERT) की निदेशक डॉ. कविता पाठक के निर्देशन में परीक्षा हुई।

उपनिदेशक कमलेंद्र सिंह राणावत ने बताया कि निगरानी के लिए केंद्र सरकार से अपर सचिव हेमामालिनी, एस.के. दीपक और चरणजोत सिंह ने जायजा लिया। वहीं पर्यवेक्षण के लिए गठित दो टीमों में अतिरिक्त निदेशक सुरेंद्र सिंह गौड़, मधु सांवरिया, परीक्षा प्रभारी कपिल कंठालिया ने निरीक्षण किया।