×

JEE Advanced: उदयपुर के सुलक्ष बडाला ने ऑल इंडिया 111वीं रैंक हासिल की 

सुलक्ष IIT Delhi में एडमिशन को प्राथमिकता देंगे। वे Mathematics and Computing ब्रांच लेंगे

 

संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) एडवांस्ड का परिणाम रविवार को जारी कर दिया गया। आयोजक IIT मद्रास की ओर से जारी रिजल्ट में उदयपुर के होनहारों ने भी परचम लहराया है। उदयपुर के सुलक्ष बडाला ने ऑल इंडिया AIR111 रैंक हासिल की है। उन्होंने कुल 360 में से 298 अंक हासिल किए। सुलक्ष ने बताया कि वे 8 से दोपहर 1 बजे तक कोचिंग करते थे। इसके बाद घर पर 5 घंटे पढ़ते थे। जिस प्रश्न पर डाउट होता, उसे दूसरे दिन कोचिंग में पूछकर जरूर क्लियर करते थे।

उन्होंने बताया कि वे सोशल मीडिया पर नहीं है। माइंड फ्रेश करने के लिए कभी कभार YouTube पर वीडियो देखते थे। सुलक्ष IIT Delhi में एडमिशन को प्राथमिकता देंगे। वे Mathematics and Computing ब्रांच लेंगे। फैमिली में पिता रंजित बडाला बिजनेस करते हैं और माता प्रमिला बडाला सरकारी टीचर हैं। सुलक्ष ने 10वीं में 90.04 प्रतिशत और 12वीं में 92.04 प्रतिशत अंक हासिल किए थे।

होनहारों का कोचिंग और स्कूल में हुआ सम्मान

JEE परीक्षा में सफल होनहार छात्रों का कोचिंग और स्कूल में माला और उपरणा ओढ़ाकर सम्मान किया गया। टीचर्स ने स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं दी। सुलक्ष के अलावा उदयपुर से अक्षत शुक्ला ने 383वीं रैंक, आदित्य चौहान ने 678 रैंक, शॉनिक जैन ने 1204, सोमिल पितलिया ने 1409, जय मिश्रा ने 1709 और एंजल सिंघवी ने 3761 रैंक हासिल की है। चयनित स्टूडेंट्स को टीचर कमल पटसारिया, नितिन सोहाने, जम्बू जैन, शभुम गालव और डॉ शैलेन्द्र सोमानी ने शुभकामनाएं दी।