आज से सभी स्कूलों में 6 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश
राजस्थान सरकार ने 23 दिन पहले ही सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में 22 अप्रैल से 6 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया
कोविड ड्यूटी में लगे शिक्षक कलेक्टर या एसडीएम की मंजूरी के बाद ही ले सकेंगे छुट्टी
कोरोना महामारी के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए सभी कक्षाओं की परीक्षा रद्द कर दी गई है। और कुछ कक्षा के स्टूडेंट्स अगली कक्षा में प्रमोट कर दिए गए है। ऐसे में राजस्थान सरकार ने सभी स्टूडेट्स के लिए अहम फैसला लिया है। राजस्थान सरकार ने 23 दिन पहले ही सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में 22 अप्रैल से 6 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया है।
आपको बता दे कि पहले यह अवकाश 15 मई से शुरु होने की संभावना थी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी की ओर से जारी आदेश में अवकाश की अवधि में शिक्षकों के लिए निर्देश जारी किए गए है। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही निजी स्कूलों के संगठन स्कूल शिक्षा परिवार ने अपने स्तर पर ही निजी स्कूलों में 31 मई तक अवकाश घोषित कर दिया था।
कलेक्टर की मंजूरी मिलने के बाद ही छुट्टी ले सकेंगे शिक्षक
कोविड ड्यूटी में लगे शिक्षक कलेक्टर या एसडीएम की मंजूरी के बाद ही छुट्टी ले सकेंगे। इस दौरान शिक्षक अलर्ट मोड पर रहेंगे। इमरजेंसी में जिला प्रशासन के निर्देशों की पालना करनी होगी। ग्रीष्मकालीन अवकाश में कोरोना संबंधी ड्यूटी करने वाले शिक्षकों को कलेक्टर या एसडीएम के सत्यापन पर नियमनुसार उपार्जित अवकाश लाभ देय होगा।