CA Inter में उदयपुर की तब्बसुम नाथ ने AIR 41 रैंक हासिल की
उदयपुर 30 अक्टूबर 2024। ICAI द्वारा घोषित CA फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के नतीजों ने उदयपुर की तबस्सुम नाथ ने एक बार फिर उदयपुर का नाम रोशन किया है। तबस्सुम नाथ ने सितंबर 2024 में आयोजित सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में 41 रैंक (AIR) हासिल की है।
CA Intermediate में 373 अंक हासिल कर 41वी.ऑल इंडिया रैंकिंग हासिल करने वाली तबस्सुम नाथ बडाला क्लासेस की स्टूडेंट है। तबस्सुम नाथ के साथ के साथ ही बडाला क्लासेज के मंथन भंसाली ने 280, उज्जवल चतुर्वेदी ने 279, मोहित जोशी और रिया कौर ने 276 जबकि सारांश त्रिवेदी ने 272 अंको के साथ सफलता हासिल की है।
तबस्सुम नाथ ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता लियाकत नाथ, अपनी माँ सईदा नाथ और बडाला क्लासेज की फैकल्टी को दिया है। उन्होंने कहा कि अध्ययन सामग्री और नियमित परीक्षणों के साथ-साथ मार्गदर्शन ने उन्हें अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन करने में मदद की। आपको बता दे कि उनकी बड़ी बहन सबा नाथ और भाई जिया नाथ ने भी हाल ही में सीए फाइनल ऑल इंडिया रैंक हासिल की है।
इसके अतिरिक्त बडाला क्लासेज के ख़ुशी बोड़ाना, हिमाक्षी जैन, कमल सिंह गहलोत, चेतन लोहार, ललित नारायणी, गीतांश दीक्षित, तनय तातेड़, चारु मेहता, कृष जैन, प्रेक्षा परख, सकीना मोतीवाला, नंदिनी शर्मा, सौम्य नंदावत, दिव्या राठोड, हंसिका नागदा, शिरीन खान, अदा जैन, यशी मारवाड़ी, युगल साहू, हर्षित औदीच्य, अंशुमान शेखावत, रूद्र तोषनीवाल, हर्ष वस्तावत, सिद्धांत ओस्तवाल, अर्जुन सोनी, रोहित माहेश्वरी, श्रेयसी अजमेरा, हर्षिता जांगिड़, प्रेक्षा जारोली, दिव्यांशी राजौरा, मोहित जैन, दक्ष पालीवाल, कृतिका प्रजापत, मानस जैन, भूमि पारेख, निशांत पालीवाल, पार्थ कटारिया, मोहम्मद सैफ, मानवी सिंह, चहक जारोली, गर्विश जैन, कोमल राठोड, मुदित तलेसरा और रौनक पारेख ने CA Foundation में सफलता हासिल की।
इसी प्रकार CA Intermediate में आस्था जैन, सिद्धार्थ जैन, अदिति पालीवाल, अदिति पोरवाल, गजेंद्र सिंह, हार्दिक पगारिया, गौतम तंबोली, सुमित रायतला, तनिष्का अग्रवाल, सुजल कोठारी, हर्ष भारद्वाज, प्रियांशी भदादा, दुर्गेश साल्वी, अनमोल लोढ़ा, अनिल मेघवाल, कुशाग्र चित्तोड़ा कार्तिक राज, साक्षी जैन और नीलेश शर्मा ने सफलता हासिल की।