×

स्कूल समय में शिक्षक उपयोग नहीं कर पाएंगे मोबाइल

मोबाईल प्रयोग नही करने से विद्यालयों में शिक्षण कार्य कराने में आसानी होगी
 

उदयपुर 7 मई 2024। राज्य के शिक्षामंत्री मदन दिलावर द्वारा अब विद्यालय समय मे शिक्षकों द्वारा मोबाइल का उपयोग नहीं करने का निर्णय लिया गया है। अब राज्य में शिक्षक अब स्कूल समस्य में मोबाइल का उपयोग नहीं कर पाएंगे।  

उक्त आदेश का राजस्थान प्राथमिक एंव माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष शेर सिंह चौहान द्वारा स्वागत करते हुए शिक्षा मंत्री से मांग की है कि विद्यालय में सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु एक कंप्यूटर ऑपरेटर लगाने के आदेश कराया जाए ,साथ ही सभी अधिकारियों से मांग की कि संस्था प्रधान के अलावा किसी भी शिक्षक से किसी भी प्रकार की ऑनलाइन सूचना विद्यालय समय व बाद मे नहीं मांगी जाय। 

चौहान ने कहा कि विद्यालय समय में मोबाईल प्रयोग नही करने से विद्यालयों में शिक्षण कार्य कराने में आसानी होगी।