×

2 अगस्त को संभाग के शिक्षक संभागीय आयुक्त कार्यालय के बाहर करेंगे धरना प्रदर्शन

सामूहिक अवकाश लेकर समायोजन की मांग को लेकर करेंगे धरना प्रदर्शन

 

उदयपुर 31 जुलाई 2022 । राज्य सरकार व शिक्षा विभाग शिक्षको के टीएसपी से नॉन टीएसपी क्षेत्र में समायोजन करने हेतु एक वर्ष पूर्व विकल्प पत्र भरवाने के बाद भी उस पर लंबे समय से कोई अमल नहीं कर रही है।   

इसको लेकर राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेर सिंह चौहान व नॉन टीएसपी संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र शर्मा ने संयुक्त रूप से 2 अगस्त, मंगलवार को समायोजन  की एक सुत्रीय मांग को पूरा करवाने हेतु  उदयपुर संभागीय आयुक्त कार्यालय के बाहर प्रातः 11:00 बजे से एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। 

चौहान ने बताया कि टीएसपी क्षेत्र में कार्यरत नॉन टीएसपी क्षेत्र के मूल निवासी लगभग 2500 शिक्षक पिछले 20 साल से अपनी सेवाएं अपने घर से 500-700 किलोमीटर दूर दे रहे है वे अपना समायोजन अपने गृह जिले में करने का इंतजार कर रहे हैं। विभाग ने इनके समायोजन टीएसपी से नॉन टीएसपी क्षेत्र में करने हेतु एक वर्ष पूर्व आवेदन भी मांगे थे। परन्तु आज दिनांक तक इनका समयोजन इनके गृह जिले में नही करने के कारण पीडित शिक्षको में जबरदस्त आक्रोश है।

दूसरी तरफ राज्य सरकार के शिक्षा मंत्री बार बार  इन शिक्षको के समायोजन करने की घोषणा करते रहते है परंतु अभी तक इस सरकार के कार्यकाल में एक बार भी ऐसा नही हुआ है, ऐसे में संभाग भर के वो शिक्षक जो नॉन टीएसपी के निवासी होते हुए भी टीएसपी क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे है वे पीड़ित शिक्षक 2 अगस्त को सामूहिक अवकाश लेकर अपनी मांग मनवाने हेतु धरना प्रदर्शन करेगे।