×

CBSE स्कूलों में 1 अप्रैल से शुरु होगा नया सत्र, केवल पांच कक्षाएं होगी शामिल 

कक्षा 6 से 9वीं और 11वीं के लिए सत्र 2021-2022 की शुरुआत

 

राज्य सरकार ने स्कूल में प्राथमिक कक्षाएं आगामी आदेश तक बंद रखने को कहा

कोरोना संक्रमण के मामलों में धीरे धीरे फिर से बढ़ोतरी हो रही है। राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और कई राज्यों में फिर से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। कोरोना संक्रमण में सीबीएसई की ओर से निर्णय लिया है कि सीबीएसई स्कूल में 1 अप्रैल से सत्र 2021-2022 की शुरुआत की जाएगी। हालांकि राज्य सरकार ने स्कूल में प्राथमिक कक्षाएं आगामी आदेश तक बंद रखने को कहा है।

लेकिन इसके साथ ही अन्य कक्षाओं में कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए शैक्षिक गतिविधियां चालू रहने के निर्देश भी दिए हैं। वहीं सरकार ने प्राथमिक स्तर तक कक्षाएं नहीं लगाने को कहा हैं। केवल पांच कक्षाओं के लिए सत्र शुरु करने की इजाज़त दी है। CBSE स्कूलों में सिर्फ कक्षा 6 से 9वीं और 11वीं के लिए सत्र 2021-2022 की शुरुआत की योजना बनाई गई है। वहीं CBSE स्कूलों में सोशल डिस्टेसिंग, मास्क, सेनेटाइजेशन और सभी बातों का खास ख्याल रखा जाएगा।