गिट्स में डिजिटल इमेज प्रोसेसिंग पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण
कार्यक्रम का समापन हुआ
गीतांजली इन्स्टिटियूट ऑफ टेक्नीकल स्टडीज डबोक उदयपुर में सेंटर ऑफ इनोवेशन एण्ड इन्क्युवेशन एवं क्रेन्स वर्सिटी बैंगलुरू के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम ‘‘इमेज प्रोसेसिंग एण्ड मशीन लर्निंग यूजिंग मेटलेब’’ का समापन हो गया।
संस्थान के निदेशक डॉ. एन. एस. राठौड ने बताया कि आज के औद्योगिक संसार में होने वाले तीव्र विकास, इण्डस्ट्री 4.0 की आवश्यकता को देखते हुए केवल तकनीकी शिक्षा ही काफी नहीं हैं अपिुत ऐसे प्रशिक्षण की आवश्यकता हैं जिसमें तकनीकी ज्ञान के साथ प्रेक्टिकल आधारित क्रियाओं का समन्वय हो। विद्यार्थियों को इण्डस्ट्री, आर्टिफिशियल इन्टेलीजेंस तथा मर्शीन लर्निंग में पारन्गत बनाने हेतु क्रेन्स वर्सिटी बैंगलुरू के सानिध्य में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया। गिट्स सकारात्मक रूप से विद्यार्थियों को ए.आई. रेडी बनाने की दिशा में लगातार काम कर रहा हैं।
सेंटर ऑफ इनोवेशन एण्ड इन्क्युवेशन विभागाध्यक्ष लतीफ़ खान के अनुसार क्रेन्स वर्सिटी पिछले 24 सालों से आई.ओ.टी., वी.एल.एस.आई., मेटलेब तथा डिजिटल सिगनल प्रोसेसिंग आदि तकनीकी विषयों प्रशिक्षण प्रदान कर रही हैें।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में क्रेन्स वर्सिटी के डोमेन एक्सपर्ट डॉ. मोहसिन खान ने विद्यार्थियों को डिजिटल इमेज प्रोसेसिंग, मशीन लर्निंग तथा मेटलेब पर प्रशिक्षण देकर सर्टिफिकेट प्रदान किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में संस्थान स्तर पर कुल 57 विद्यार्थियों ने पंजिकरण कराकर सर्टिफिकेट प्राप्त किये। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विजेन्द्र कुमार मोर्य द्वारा किया गया।