×

कक्षा 5वीं और 8वीं के छात्र सिलेबस और एग्जाम को लेकर परेशान

सरकार की ऑनलाइन योजनाओं से ग्रामीण वर्ग वंचित

 

ऑनलाइन क्लासेज ले तो रहे लेकिन परीक्षा में कितना सिलेबस होगा यहीं नही पता

कोरोना महामारी का खतरा है कि कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। प्रदेश में सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल 15 मार्च से बंद है। ऐसे में किसी भी स्कूल में पढ़ाई नहीं हुई है। ऑनलाइन कक्षाएं भी कुछ निजी स्कूल में हुई है। वहीं पांचवी और आठवी बोर्ड के छात्र सरकार के फैसले के इतंजार में है कि कक्षा 5वीं और 8वीं की परीक्षा कब होगी और पाठयक्रम की घोषणा कब की जाएगी। ऐसे में बच्चे परेशान है कि पाठयक्रम में कितनी कमी कि होगी ।

जो बच्चे ऑनलाइन क्लासेज ले रहे उन्हें तो यह नहीं पता कि जो वह पढ़ रहे वह परीक्षा में आएगा भी या नही। और परीक्षा होगी भी या नहीं आपको बता दें कि कोरोना महामारी के कारण पिछले वर्ष भी 5वीं और 8वीं की परीक्षा मार्च में होनी थी लेकिन लॉकडाउन के कारण नहीं हुई थी।

और सभी बच्चों को उत्तीर्ण कर दिया गया था। वहीं सरकार की ओर से जारी ऑनलाइन योजनाए भी ग्रामीण क्षेत्र तक नहीं पहुंच पा रही है। ऑनलाइन क्लासेज भी सीबीएसई स्कूलों में ही संचालित की जा रही है। राजस्थान बोर्ड में ऑनलाइन क्लासेज पर कोई ज्यादा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।