×

MLSU - परीक्षाओं के लिए दो नियंत्रण कक्ष स्थापित, फोन नम्बर जारी

परीक्षा कंट्रोल रूम का नंबर 2470 749 होगा जबकि सिक्रेसी कंट्रोल रूम का नम्बर 24710 10 और 2471 372 रहेगा।
 
उक्त नंबरों पर सुबह 7  से  शाम 7 बजे तक किसी भी समस्या के समाधान के लिए फोन किया जा सकेगा।

उदयपुर 4 सितंबर 2020। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की 12 सितंबर से शुरू होने वाली परीक्षाओं के लिए दो कंट्रोल रूम बनाए गए हैं साथ ही इन कंट्रोल रूम के फोन नंबर भी जारी किए गए हैं। कुलपति प्रो अमेरिका सिंह ने  शुक्रवार को परीक्षा विभाग के सभी कर्मचारियों के साथ बैठक की। एवं तैयारियों की समीक्षा की।

परीक्षा कंट्रोल रूम का नंबर 2470 749 होगा जबकि सिक्रेसी कंट्रोल रूम का नम्बर 24710 10 और 2471 372 रहेगा। उक्त नंबरों पर सुबह 7  से  शाम 7 बजे तक किसी भी समस्या के समाधान के लिए फोन किया जा सकेगा। उड़नदस्ते का गठन भी किया गया है जो निगरानी रखेगा। कुलपति प्रो सिंह ने सभी कर्मचारियों से परीक्षाओं का काम सुचारू रूप से संपन्न करवाने को कहा एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

बैठक में परीक्षा नियंत्रक डॉ राजेश कुमावत, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मांगीलाल भील, लक्ष्मण रेगर एवं दिनेश शर्मा के साथ ही उषा शर्मा, विजय घरबडा, धर्म सिंह चांदावत, मान सिंह भाटी, संजय श्रीमाली एवं नरेंद्र कुमावत मौजूद थे।