JEE Advanced Result 2023: उदयपुर के 2 विद्यार्थी टाॅप-100 रैंक में

देश के 23 आईआईटी काॅलेजों में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों का चयन किया गया है।

 
Badala Science Academy Udaipur JEE Advanced Toppers from Udaipur

उदयपुर के 2 विद्यार्थियों ने हाल ही में NTA द्वारा घोषित JEE Advanced 2023 के परिणामों में अद्वितीय सफलता हासिल की है ।

2 छात्रों का टॉप 100 रेंक मे चयन हुआ है

उदयपुर के हर्ष सुथार ने AIR-62, (OBC #9) व अपूर्व सामोता AIR-92, ने ऑल इंडिया टॉप 100 रेंक में स्थान बनाया है।

उदयपुर के बड़ाला साइंस अकादेमी के शरद जैन एवं रजनीश गोस्वामी ने बताया की उनकी संस्थान के दिव्यानक्ष पोखरना ने AIR 1119 एवं अक्षत अरोरा ने AIR 1477 रैंक हासिल किया है। बड़ाला अकादेमी के कुल 19 छात्र JEE Advanced में चयनित हुए हैं। संस्थान का प्रदर्शन 43% रहा। 

वहीं अन्य कई बच्चो ने उत्तम अंक प्राप्त कर उदयपुर को गौरवान्वित किया है। यतार्थ डांगी ने AIR-183, रूषिकेश विशाल महाजन AIR-413, देदिप्य माथुर AIR-686 एवं GEN-EWS 63, अणर्व गौतम  AIR-1459, हार्दिक बागोरा AIR-2343, हिंमाक सिंघवी AIR-2717, पर्व सेठ AIR-2778, मुदित लोढ़ा AIR-3035, मोक्ष जैन AIR-3538, राहुल शर्मा AIR-4345, परम मेहता AIR-4511, मृदुल अग्रवाल AIR-4741 (GEN-EWS 550), प्रखर मेहता (AIR 3735), रूद्राक्ष श्रीमाली (AIR 5700) प्राप्त अपने परिवार, स्कूल और उदयपुर का नाम रोशन किया।

इस परीक्षा से देश के 23 आईआईटी काॅलेजों में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों का चयन किया गया है।

JEE ARCHITECTURE में मेहर सोनी ने ऑल इंडिया रैंक 177 और अमातुल्ला ने 581 रैंक प्राप्त कर शानदार प्रदर्शन कर अपने अभिभावक एवं विद्यालय को गौरान्वित किया है।