×

मेवाड़ गौरव सम्मान से सम्मानित हुई उदयपुर की प्रतिभाएं

मेवाड़ के 10वीं एवं 12वीं परीक्षा में 80% से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले 240 से अधिक प्रतिभाओं का सम्मान किया गया 

 

उदयपुर, 20 जून 2024। उदयपुर के विद्या भवन ऑडिटोरियम में मेवाड़ गौरव सम्मान समारोह का आयोजन हुआ जिसमें मेवाड़ के 10वीं एवं 12वीं परीक्षा में 80% से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले 240 से अधिक प्रतिभाओं का सम्मान सिर्टिफिकेट, ट्रॉफी एवं मेडल द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम का आयोजन उदयपुर में वेक्टर अकादमी द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला प्रमुख उदयपुर ममता कंवर रही एवं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व अतिरिक्त जिला कलेक्टर यासीन पठान रहे इसके अतिरिक्त गीतांजलि इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज, के डायरेक्टर MBA डॉ. पीके जैन गोविंद दीक्षित एवं प्रदीप श्रीमाली की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के अन्य आयोजक

गीतांजलि टेक्निकल स्टडीज, यूनिवर्सल स्कूल फतेहपुरा, उद्भव अकैडमी उदयपुर एवं यूनिवर्सिटी और आर जी डॉट कॉम थे। कार्यक्रम में अन्य अतिथि केपी तलेश्वरा, हमेंर लाल पंड्या, मुकेश श्रीमाली एवं प्रेमचंद जी लोहार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में वेक्टर एकेडमी के पी. डी शर्मा एवं सत्येंद्र लोहार ने सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए छात्र एवं छात्राओं के बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।