×

शिक्षा की रैकिंग में उदयपुर का 30वां स्थान 

शिक्षा विभाग की ओर से यह रैंकिग 44 अलग-अलग बिंदुओं आधार पर की जाती है

 

 विभाग के सरकारी स्कूलों में दी जाने वाली सुविधाएं और प्रगति को प्रत्येक माह शाला दर्पण पोर्टल पर अपलोड करना होता है

सरकारी स्कूलों में अन्य सुविधाओं के देने के लिए उदयपुर जिले ने 30 वां स्थान प्राप्त किया है। वहीं जयपुर और हनुमानगढ़ का दूसरा और तीसरा स्थान रहा है। शिक्षा विभाग की ओर से यह रैंकिग 44 अलग-अलग बिंदुओं आधार पर की जाती है। जिसमें विभाग के सरकारी स्कूलों में दी जाने वाली सुविधाएं और प्रगति को प्रत्येक माह शाला दर्पण पोर्टल पर अपलोड करना होता है। प्रदेश स्तर पर स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से इस रैकिंग का निर्धारण किया जाता है। वहीं पहले स्थान की बात करे तो राज्य भर में चुरु जिला पहले स्थान पर रहा है।

इसी तरह दूसरे पर जयपुर, तीसरे पर हनुमानगढ़ चौथे स्थान पर टोक, पांचवा स्थान पर सीकर, वहीं छठा चितोड़गढ़, सातवां दौसा, आठवां अलवर, नवां बीकानेर, दसवां बूंदी, ग्यारवा झालावाड़, 12वां गंगानगर, 13वां डूंगरपुर, 14वां नागौर,15वां भरतपुर, 16 वां पाली, 17वां भीलवाड़ा, 18वां झूझंनू, 19वां करौली, 20वां जोधपुर, 21वां सिरोही, 22वां कोटा, 23वां बांरा, 24वां अजमेर, 25वां जालौर, 26वां सवाईमाधोपुर, 27वां बांसवाड़ा, 28वां बाड़मेर, 29वां राजसमंद ,30वां उदयपुर।