×

आईसीएआर रैकिंग में उदयपुर का एमपीयूएटी राज्य में पहले स्थान पर

देश में 51 से सीधे 21वें स्थान पर

 

आईसीएआर की रैकिंग एकडेमिक, रिसर्च, एक्सटेंशन, अवार्ड और रेवेन्यू जनरेशन के आधार पर जारी की जाती है

उदयपुर का महाराणा प्रताप कृषि एंव प्रौद्दोगिकी विश्विद्दालय (MPUAT) आईसीएआर रैकिंग में देश के 75 कृषि विश्वविद्दायों में 21वां स्थान प्राप्त किया है। आपको बता दे कि  MPUAT विश्वविद्दालय देश में 51 से सीधे 21वें नंबर पर अपनी जगह बनाई है। वहीं जल्द ही देश के टॉप 10 संस्थानों में अपनी जगह बनाने का लक्ष्य है।

आईसीएआर की रैकिंग एकडेमिक, रिसर्च, एक्सटेंशन, अवार्ड और रेवेन्यू जनरेशन के आधार पर जारी की जाती है। वहीं  MPUAT विश्वविद्दालय ने कोरोना के दौरान 9 हजार ऑनलाइन क्लासेज लगाने के साथ फसलों की चार किस्में रिलीज की और चार नई तकनीक के पेटेंट कराए और रेवेन्यू 5 करोड़ रुपए 11.75 करोड़ रुपए पहुंचाया।