×

उदिता सिंह ने इंटरनेशनल सिम्पोज़ियम ओन मेडिकेशन थेरेपी मैनेजमेंट 2020 में प्राप्त किया प्रथम स्थान

गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी की छात्रा है उदिता सिंह

 
पोस्टर कॉम्पीटिशन में प्राप्त किया प्रथम स्थान

उदयपुर। गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी एवं क्लिमेड रिसर्च साल्यूशन, इंडियन फार्मेसी एसोसिएशन, वर्ल्ड यूथ हार्ट फेडरेशन के संयुक्त तत्वाधान में वर्चुअल इंटरनेशनल सिम्पोज़ियम का आयोजन किया गया। 

इसमें गीतांजली यूनिवर्सिटी एवं देश-विदेश की नामचीन शेक्षणिक संस्थाओं ने भागीदारी ली। सिम्पोज़ियम के पोस्टर कॉम्पीटिशन में गीतांजली यूनिवर्सिटी की छात्रा उदिता सिंह ने पोस्टर कॉम्पीटिशन में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 

संस्था के चेयरमैन श्री जे.पी. अग्रवाल, एग्जीक्यूटिव  डायरेक्टर श्री अंकित अग्रवाल व अन्य ने छात्रा व उनके अध्यापकों को इस उपलब्धि की बधाई दी एवं प्रोत्सहित किया।