×

उपाध्याय संस्कृत विद्यालय में शिक्षा के उत्थान को लेकर बैठक

अभिभावकों के साथ संस्कृत विद्यालय के बालक बालिकाएं उपस्थित रही

 

राजस्थान मिशन 2030 को लेकर राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय प्रताप नगर में शिक्षा के उत्थान को लेकर एक बैठक आयोजित की गई । बैठक में अभिभावकों के साथ संस्कृत विद्यालय के बालक बालिकाएं उपस्थित रही। 

बैठक में अलग-अलग विद्यालयों से कई अध्यापक और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान विद्यालय परिवार की ओर से बैठक में आए सभी अधिकारियों का तिलक लगा और उपरणा पहना कर स्वागत किया गया। 

कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर रामदेव दीक्षित ने बताया कि मिशन 2030 के तहत यह बैठक आयोजित की गई। बैठक में अभिभावक और संस्कृत स्कूल में पढ़ने वाले बालक बालिकाओं से शिक्षा के क्षेत्र में जागरूकता लाने के लिए शिक्षा विभाग को उदयपुर संभाग में किस तरह कार्य करना है इसको लेकर चर्चा की गई।