×

सुविवि कुलपति प्रो. अमेरिका सिंह ने किया केंद्रीय विद्यालय का निरीक्षण 

शैक्षिक गुणवत्ता परखी, शिक्षार्थियों व शिक्षकों से किया संवाद

 

विद्यालय के संपूर्ण परिसर का निरीक्षण करते हुए यहां की व्यवस्थाओं की ली जानकारी 

मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अमेरिका सिंह ने आज प्रताप नगर स्थित केंद्रीय विद्यालय का निरीक्षण किया व शिक्षकों की बैठक लेकर उन्हें वर्तमान युग के अनुरूप गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए। 
 

केन्द्रीय विद्यालय के चेयरमैन होने के नाते कुलपति ने केन्द्रीय विद्यालय के निरीक्षण दौरान कक्षाओं में पहुंच कर विद्यार्थियों से संवाद किया और शैक्षिक गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने शिक्षकों द्वारा कक्षाध्यापन की विषयवस्तु के बारे में भी जानकारी ली और विद्यार्थियों के अधिगम की पुष्टि की। उन्होंने विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय में होने वाले भारतीय विज्ञान कांग्रेस की जानकारी देते हुए इसमें सहभागिता का आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के संपूर्ण परिसर का निरीक्षण करते हुए यहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली।  
 

विद्यालय के शिक्षकों की बैठक लेते हुए कुलपति प्रो. सिंह ने शिक्षकों से विस्तृत चर्चा की और कक्षाध्यापन और विद्यालय में आ रही समस्याओं को जाना। मौके पर उन्होंने कई परेशानियों को हाथों-हाथ दूर भी किया। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि वर्तमान में संचार प्रौद्योगिकी व प्रतिस्पर्धा के युग के अनुरूप विद्यार्थियों को शिक्षा दें तथा उन्हें इस युग के अनुरूप तैयार होने के लिए प्रोत्साहित करें ताकि वे अपने स्वर्णिम भविष्य का निर्माण कर सकें।