कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का किया अवलोकन
मीडिया विंग, स्पोर्ट्स विंग, वूमंस विंग, आर्ट एवं कल्चर विंग के साथ ही विभिन्न पाठ्यक्रमो पर दिया ध्यान
विभिन्न परीक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा
मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के माउंट आबू स्थित ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के साथ एमओयू और विभिन्न पाठ्यक्रमों के संचालन के लिए संबद्धता प्रदान करेगा। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ कुंजन आचार्य ने बताया कि कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह ने हाल ही में माउंट आबू यात्रा के दौरान ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के दोनों परिसर का अवलोकन किया एवं उनके द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यों में विश्वविद्यालय की सहभागिता के लिए सहमति जताई।
प्रो सिंह ने ब्रह्मकुमारीज के शैक्षिक एवम प्रकाशन प्रमुख बीके मृत्युंजय भाई एवं जनसंपर्क अधिकारी बीके कोमल भाई से मुलाकात की एवम गतिविधियों को देखा। कुलपति ने ब्रह्माकुमारीज के मीडिया विंग, स्पोर्ट्स विंग, वूमंस विंग, आर्ट एवं कल्चर विंग के साथ ही विभिन्न आध्यात्मिक पाठ्यक्रमों को संबद्धता देने पर सहमति जताई है। इन सभी पाठ्यक्रमों के संचालन के लिए एक एमओयू भी किया जाएगा।
वहीं मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के अगले महीने होने वाले दीक्षांत समारोह की तैयारियों के सिलसिले में कुलपति प्रो अमेरिका सिंह ने स्वर्ण पदक विजेताओं से ऑनलाइन संवाद किया। विश्वविद्यालय की विभिन्न परीक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले इन सभी स्वर्ण पदक विजेताओं को दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे। कुलपति ने इन मेधावी विद्यार्थियों को बधाई दी एवं दीक्षांत समारोह के आयोजन, वेशभूषा तथा अन्य अकादमिक विषयों पर विस्तार से संवाद किया।