×

MLSU-फिनिशिंग स्कूल एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा "करियर ऑप्शंस आफ्टर 12th" विषय पर वेबिनार

"भविष्य में करियर के अनेक अवसर; लक्ष्य साध कर निष्ठा से प्रयत्न करने से मिलेगी सफलता" - प्रो. अनिल कोठारी

 

यह एक ऐसा चरण है जहां छात्र और माता-पिता करियर को लेकर असमंजस में होते हैं, वे ऐसा करियर चाहते हैं जिसमें नौकरी अथवा व्यवसाय की अपार सम्भावनाएं हों। 

उदयपुर।  मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यलय के फिनिशिंग स्कूल एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा "करियर ऑप्शंस आफ्टर 12th" विषय पर वेबिनार/पैनल डिस्कशन का आयोजन कल किया गया।

कार्यक्रम में वक्ता, करियर काउंसलर, प्रोफेशनल एजुकेशन सर्विसेज के निदेशक, डॉ. राहुल गुप्ता ने बताया की विद्यार्थी को विषय में रूचि, कौशलता, ज्ञान एवं स्वयं के उन्मूलन को ध्यान में रखते हुए करियर का चयन करना चाहिए l डॉ. गुप्ता ने लॉ, बैचलर ऑफ़ डिज़ाइन, इकोनॉमिक्स- ऑनर्स आदी पाठ्यक्रमों की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के तरीके से अवगत करवायाl उन्होंने विद्यार्थियों के समक्ष करियर सम्भावनायें एवं विभिन्न उच्च संस्थाओं द्वारा चलाए जाने वाले इंट्रीग्रेटेड कोर्सेज के बारे में बताया l 

वक्ता, सेल के समन्वयक, प्रो. अनिल कोठरी ने बताया कि सही विकल्प चुना जाए तो विद्यार्थी निश्चित ही अपने करियर को सही दिशा प्रदान कर सकता है। स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद छात्र अक्सर खुद को दुविधा में पाते हैं कि कौन सा करियर विकल्प चुनें। यह एक ऐसा चरण है जहां छात्र और माता-पिता करियर को लेकर असमंजस में होते हैं, वे ऐसा करियर चाहते हैं जिसमें नौकरी अथवा व्यवसाय की अपार सम्भावनाएं हों। 

प्रो. कोठरी ने बताया कि वर्तमान में अनेक तरह के रोजगार उपलब्ध हैं, और समय की गति को देखते हुए लगता है कि, भविष्य में जितने रोजगार आने वाले हैं उनमें 85% प्रतिशत रोजगार की हमें आज जानकारी भी नहीं है। ऐसे में विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को नए करियर ऑपशन्स के बारे में सोचना चाहिये। उन्होंने विभिन्न करियर ऑप्शन जैसे डेटा एनालिटिक्स, साइकोलॉजी, रोबोटिक्स एवं आर्टिफीश्यल इंटेलिजेंस, हैल्थ केयर सर्विसेज, पॉलीटिकल साईंटिस्ट, फोटोग्राफी आदी उभरते हुए करियर ऑप्शंस के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया l उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपनी रूचि और उस क्षेत्र की व्यापकता को देखते हुए करियर का चुनाव करे और एक लक्ष्य निर्धारित कर उसकी ओर सच्ची निष्ठा से प्रयास करे तो निश्चित ही वह सफल मुकाम हासिल कर सकता है। 

प्रो. कोठारी ने बताया कि सुविवि द्वारा सन्चालित सभी विषय के विभिन्न कोर्सेज के बारे में विद्यार्थियों को अगले सप्ताह से वेबीनार सिरीज़ आयोजित कर जानकारी दी जाएगीl वेबिनार की सुचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर समय-समय पर प्रसारित की जाएगी l 

कार्यक्रम के प्रश्नोत्तर सेशन में विभिन्न करियर ऑप्शन्स का चयन, प्रतियोगी परीक्षा संबंधित चुनाव, रुचि अनुसार विषय विशेषज्ञता, रोजगार अवसर एवं विकल्पों की उपलब्धता आदि विषयों पर प्रतिभागियों के प्रश्नों के उत्तर पैनलिस्ट/वक्ताओं ने दिये l कार्यक्रम में उदयपुर एवं बाहर के विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया l

सुविवि के कुलपति प्रो. अमेरिका सिहं ने शुभकामना संदेश भेजा। कार्यक्रम  का सन्चालन सेल के सहायक समन्वयक डॉ. सचिन गुप्ता ने कियाl धन्यवाद ज्ञापन डॉ. शिल्पी मोहन ने कियाl