वुमन चेम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज की ऑनलाइन मीटिंग
टैक्स, जमीन, व्यापार, स्त्रीधन आदि के संबंध में महिलाओं के अधिकारों पर चर्चा की
मुख्य वक्ता के रूप में गोविंद राम मित्तल, फाउन्डर प्रेसिडेंट एसएसआई, चेयरमैन राष्ट्रीय टेक्सेशन लघु उद्योग भारती, को आमंत्रित किया गया
उदयपुर वुमन चेम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज की ऑनलाइन मीटिंग 21 नवंबर 2020 को सम्पन्न हुई। मुख्य वक्ता के रूप में गोविंद राम मित्तल, फाउन्डर प्रेसिडेंट एसएसआई, चेयरमैन राष्ट्रीय टेक्सेशन लघु उद्योग भारती, को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में अध्यक्ष रीटा महाजन ने स्वागत उद्बोधन दिया।
गोविंद राम ने अपने उद्बोधन में टैक्स, जमीन, व्यापार, स्त्रीधन आदि के संबंध में महिलाओं के अधिकारों पर चर्चा की, साथ ही यह भी बताया कि हमें जमीन, घर, फ्लेट आदि खरीदते समय क्या क्या सावधानी बरतनी चाहिए ताकि किसी तरह का नुक़सान ना हो। महिलाओं को मिलने वाले उपहार आदि पर क्या कर दायित्व होता है यह भी स्पष्ट किया।
कार्यक्रम में अध्यक्ष रीटा महाजन, सचिव डॉ नीता मेहता, डॉ सुधा कोठारी, सुरजीत छाबड़ा, डॉ रीना राठौर, टीना सोनी, माया कुम्भट, मीनु कुम्भट, कुमुद गहलोत, अंजु गिरि, भावना कांवड़िया, ज्योत्सना जेन, रजनी डांगी, मिनाक्षी श्रीमाली, नेहा राठौर आदि उपस्थित थे। अंत में सचिव डॉ नीता मेहता ने आभार व्यक्त किया।