गिट्स में अजोर ऑपन सोर्स डे- इण्डिया टूर पर कार्यशाला का आयोजन

माइक्रोसॉफ्ट सर्टिफाइड ट्रेनर द्वारा कार्यशाला का आयोजन

 
Gits

गीतांजली इन्स्टिटियूट ऑफ टेक्नीकल स्टडीज डबोक उदयपुर में कम्प्यूटर साईंस इन्जिनियरिंग के तत्वाधान में माइक्रोसॉफ्ट सर्टिफाइड ट्रेनर द्वारा अजोर ऑपन सोर्स डे- इण्डिया टूर पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

संस्थान के निदेशक डॉ. एन. एस. राठौड ने बताया कि आज दुनिया में कोई भी क्षेत्र आर्टिफिशियल इन्टेलीजेंस (ए. आई.) से अछुता नहीं हैं। ए. आई. मेडिकल, शिक्षा, टेक्नोलॉजी व रिसर्च आदि में दिन प्रतिदिन अपनी छाप छोड रहा हैं। गिट्स अपने छात्रों को ए.आई. रेडी होने के लिए शुरू से ही प्रशिक्षित कर रहा हैं। आज लेंगवेज के विशेषज्ञ नयी-नयी लेंगवेज डवलप कर रहे हैं। एल्गोरिथम के विशेषज्ञ नयी-नयी एल्गोरिथम डवलप कर रहे हैं। तकनीकी के साथ कन्धा से कन्धा मिलाकर चलने तथा विद्यार्थियों के अन्दर इनोवेशन विकसित करने तथा तकनीकी आदान प्रदान हेतु माइक्रोसॉफ्ट सर्टिफाइड ट्रेनर्स द्वारा इस कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

कम्प्यूटर साईंस इन्जिनियरिंग विभागाध्यक्ष डॉ. मयंक पटेल के अनुसार इस कार्यशाला में विद्यार्थियों को माइक्रो सॉफ्ट के सिनियर क्लाउड कन्सलटेंट लव शर्मा एवं कुश शर्मा द्वारा एप्लीकेशन बिल्डींग इनोवेशन फिचर, डाटा प्रोटेक्ट, इन्टेलीजेंट एप डवलपमेंट करने के साथ-साथ क्लाउड कम्प्युटिंग, लो कोड, नो कोड टूल, वर्क फ्लो तथा इन्टीग्रेशन अकाउण्ट आदि पर हेण्ड्स ऑन प्रेक्टिस कराया गया। कार्यक्रम का संचालन छात्रा हितिक्षा द्वारा किया गया।