×

गिट्स में फुल स्टेक डवलपमेंट पर कार्यशाला का आयोजन

 

उदयपुर। गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज डबोक उदयपुर में एम.सी.ए. विभाग के तत्वाधान में नव आगन्तुक विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय फुल स्टेक डवलपमेंट पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।

संस्थान के निदेशक डॉ. एन. एस. राठौड ने बताया कि वर्तमान के आई.टी. युग में तकनीकी की सम-हजय रखने वाले युवाओं को फुल स्टेक डवलपर एक उभरता हुआ करियर विकल्प बनता जा रहा हैं। जिसके अन्तर्गत विद्यार्थी फ्रण्ट एण्ड, बेक एण्ड, डेटाबेस और सर्वर को इन्टीग्रेट करके वेब डवलपमेंट व डेटा प्रोग्रामिंग करता हैं। जिसके द्वारा विद्यार्थी एच.टी.एम.एल. सी.एस.एस., जावा स्क्रीप्ट, सी. हेच, रूबी व पाईथन आदि में पारंगत हो जाता हैं। जो कि आज की प्रमुख एम.एन.सी. आई.टी. कम्पनी की मांग हैं। 

इसी के तहत होम ब्लोवर एनकोर स्टुडियो प्राइवेट लिमिटेड के सॉफ्टवेयर इन्जिनियर रूद्रांश ओझा को एक्सपर्ट के रूप में आमंत्रित किया गया था। इस कार्यक्रम में नव आगन्तुक विद्यार्थियों को वेब एप्लीकेशन विकसित करना, सर्वर ए.पी.आई. विकसित करना, सीएसएस, एचटीएमएल और जावा स्क्रीप्ट का उपयोग करके यूजर इन्टरफेस करना सिखाया गया। 

इस अवसर पर एम.सी.ए. विभागाध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र सिंह चौहान सहितपूरा एम.सी.ए. विभाग के फेकल्टी मेम्बर्स एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।