×

GITS में रोबोटिक्स एण्ड ऑटोमेशन पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

150 से ज्यादा छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया
 

उदयपुर 19 नवंबर 2024। गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्निकल स्टडीज डबोक उदयपुर के इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इन्जिनियरिंग के तत्वाधान में जवाहर नवोदय विद्यालय मावली एवं एल. सोल्जर्स स्कूल डबोक के छात्र-छात्राओं के लिए रोबोटिक्स एण्ड ऑटोमेशन पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

संस्थान निदेशक डाॅ. एन. एस. राठौड ने बताया कि वर्तमान युग में विज्ञान और तकनीकी ने जिस तरह से जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में अपना प्रभाव छोडा है वह अद्वितीय है। रोबोटिक्स एक ऐसा क्षेत्र हैं जिसमें कम्प्युटर विज्ञान, इलेक्ट्रोनिक्स एवं मैकेनिकल इन्जिनियरिंग का उपयाोग करके स्वचलित मशीनों का निर्माण किया जाता हैं। जिसे आम भाषा में रोबोट कहा जाता हैं। यह रोबोट कठिन से कठिन काम व खतरनाक से खतरनाक कार्य को अत्यधिक सटिकता से करते हैं। 
यह तकनीकी स्वास्थ्य सेवा, प्राकृतिक आपदाओं, सार्वजनिक सुरक्षा, शिक्षा और प्रशिक्षण के साथ-साथ कृर्षि के क्षेत्र आदि में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर रही हैं। 

इस कार्यशाला ने छात्रो को एक प्लेटफोर्म प्रदान किया हैं। जहां वे न केवल रोबोटिक्स और ऑटोमेशन के बारे में सीख सके बल्कि टीमवर्क और समस्या समाधान के कौशल को विकसित कर सके। इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्रो को रोबोटिक्स ऑटोमेशन और नवीन तकनीकों के बारे में सैद्धांतिक और व्यवहारकि ज्ञान प्रदान करना था ताकि वे इस क्षेत्र में रूचि और कौशल विकसित कर देश की सेवा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सके। 

कार्यशाला के संयोजक एवं इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इन्जिनियरिंग के विभागाध्यक्ष डाॅ. प्रदीप के अनुसार इस कार्यशाला में दोनों स्कूलों से 150 से ज्यादा छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जहां पर ट्रेनर डाॅ. विजेन्द्र कुमार मौर्य असिस्टेंट प्रोफेसर राकेश जैन, असिस्टेंट प्रोफेसर लतीफ़ खान, असिस्टेंट प्रोफेसर सुनील शर्मा द्वारा छात्रों को रोबोट के निर्माण की प्रक्रिया विभिन्न सेंसर का उपयोग और कन्ट्रोलर बोर्ड के साथ इन्टरफेसिंग के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। 

इस कार्यशाला का प्रमुख आकर्षण विभिन्न प्रकार के मोटर्स को कन्ट्रोलर बोर्ड के साथ इन्टरफेसिंग कराना था। वर्कशाॅप के अंत में प्रतियोगिता कराई गई जिसमें विजयी विद्यार्थियों को उचित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वित्त नियंत्रक बी.एल. जांगिड ने कहा कि ऐसी कार्यशालाएं छात्रों के आत्मविश्वास को बढाती हैं। और उन्हें नवाचार तथा अनुसंधान के लिए प्रेरित करती हैं।