×

एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया स्कूल रैंकिंग 2021-22 में उदयपुर के 10 स्कूल शामिल

सिंडलिंग द वर्ल्ड स्कूल उदयपुर में दूसरे स्थान पर और राजस्थान में तीसरे स्थान पर

 

को-एड डे स्कूल की श्रेणी में उदयपुर के 6 स्कूल शामिल 

एजुकेशन वर्ल्ड द्वारा इंडिया स्कूल रैंकिंग 2021-22 में उदयपुर जिले के कई स्कूलों ने अलग-अलग कैटेगरी में अपना कब्ज़ा जमाया है। इंटरनेशनल डे स्कूल कैटेगरी में सिडलिंग ग्रुप ऑफस्कूल्स उदयपुर को शिक्षा में बेहतर योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया है। इस रैकिंग के तहत सिंडलिंग द वर्ल्ड स्कूल उदयपुर में दूसरे स्थान पर और राजस्थान में तीसरे स्थान पर सिडलिंग मॉर्डन पब्लिक स्कूल को-एड डे स्कूल कैटेगरी में शहर में छठा स्थान मिला है।

को-एड डे स्कूल में (1-100)

महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल, स्कोर 1197 रैंक 72

को-एड डे स्कूल की श्रेणी में उदयपुर के 6 स्कूल शामिल 

1. रॉकवुड हाई स्कूल स्कोर 1153 रैंक 105

2. विट्टी इंटरनेशनल स्कूल स्कोर 1143 रैंक 105

3. सेंट ग्रेगोरियस सीनियर सैकेंडरी स्कूल स्कोर 1141 रैंक 106

4. रायन इंटरनेशनल स्कूल, स्कोर 1137, रैंक 110

5. सेंट पॉल सीनियर सैकेंडरी स्कूल, स्कोर 1092, रैंक 147

6. सिडलिंग मॉर्डन पब्लिक स्कूल, स्कोर 1088, रैंक 151

को-एड डे कम बोर्डिंग स्कूल की श्रेणी में उदयपुर के 2 स्कूल शामिल

1. सेंट्रल पब्लिक स्कूल, 1179, रैंक 17

2. डी.पी.एस. उदयपुर, स्कोर 1138, रैंक 27

गर्ल्स डे स्कूल की श्रेणी में उदयपुर का 1 स्कूल

सेंट मैरी कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, स्कोर 1100 रैंक 28