×

4 बैचलर 5 जुलाई को एम एक्स प्लेयर पर होगी लॉन्च

उदयपुर के दीपक दीक्षित, मिंटी का किरदार कर रही नन्ही काव्या हरकावत और विलेन का रोल अदा कर रहे अनुप जाम्बनी

 

हंसी रोक नही पाएंगे दर्शक- राज यादव

उदयपुर। भागदौड़ और तनाव से भरी जिंदगी के बीच हंसी के गुदगुदाते तजुर्बे को समेटे थार फिल्म प्रोडक्शन के डायरेक्टर राज यादव द्वारा 4 बैचलर वेब सीरीज का निर्माण किया जा रहा है। जिसका पहला एपिसोड 5 जुलाई को एमएक्स प्लेयर पर प्रसारित किया जाएगा।

इसको लेकर वेब सीरीज की कास्टिंग टीम मीडिया से रूबरू हुए ओर अपने किरदारों के बारे में बताया दरअसल यह कहानी 4 कुंवारे लड़कों की है, जो अलग-अलग शहरों के हैं, और मुंबई में अपना कॅरिअर बनाने के लिए काफी संघर्ष करते हैं। इस बीच हरियाणा के बापू का रोल निभा रहे हैं उदयपुर के दीपक दीक्षित, मिंटी का किरदार कर रही नन्ही काव्या हरकावत और विलेन का रोल अदा कर रहे अनुप जाम्बनी कैसे इन लड़कों की जिंदगी में परेशानियां खड़ी करते हैं, ओर कैसे ये चारों इन दिक्कतों को फेस करते है। कुछ इसी के सीक्वेंस को लेकर कॉमेडी ड्रामा और इमोशन के साथ मूवी को तैयार किया जा रहा है जो आगामी 5 जुलाई को रिलीज होकर एमएक्स प्लेयर पर दर्शकों के लिए उपलब्ध रहेगी। इस मूवी में उदयपुर के अलावा एमपी और यूपी से अरबाज, अमन, उदय और सन्नी भी काम कर रहे हैं। मूवी को उदयपुर सहित अन्य शहरों में भी शूट किया जाएगा