अभिनेत्री क़ायनात अरोड़ा उदयपुर में
कल रविवार को एक गाने की शूटिंग में लिया था हिस्सा
Jun 27, 2022, 17:08 IST
उदयपुर 27 जून 2022 । लेकसिटी में बॉलीवुड हस्तियों का आना जाना लगा रहता है। कभी शूटिंग के लिए तो निजी छुट्टी बिताने अक्सर बॉलीवुड सेलिब्रिटी लेकसिटी का रुख करते है। शनिवार को बॉलीवुड अभिनेत्री कायनात अरोड़ा उदयपुर में आई। वह यहाँ शूटिंग में हिस्सा लेने आई है।
उल्लेखनीय ही की अभिनेत्री कायनात अरोड़ा ने ग्रैंड मस्ती, फरार, खट्टा मीठा सहित कई फिल्मो में अभिनय कर चुकी है।
A post shared by Kainaat Arora (@ikainaatarora)