लेकसिटी में एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर, पिंक एथनिक वियर में दिखी बेहद खूबसूरत
विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, अभिनेत्री श्रद्धा कपूर उदयपुर एक फोटोशूट में आईं हैं।
उदयपुर में शादी समारोह का सीज़न शुरु हो गया हैं। शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए बॉलीबुड की कई हस्तियां उदयपुर पहुंच रहे हैं। सोमवार को बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर उदयपुर पहुंची। वे महाराणा प्रताप डबोक एयरपोर्ट से सीधे होटल पहुंची। एयरपोर्ट पर फैन्स को अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ट्रेडिशनल लुक में नज़र आई।
विडियो में एक्ट्रेस पिंक कलर की अनारकली में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उदयपुर के मशहूर लाइन प्रोडक्शन कंपनी द क्रू के संजय सोनी ने बताया कि श्रद्धा यहां एक फोटोशूट में आईं हैं।
बता दे कि कोविड के बाद लेकसिटी में फिल्मी सितारों का आना-जाना लगा हुआ हैं। कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही और सिंगर कैलाश खेर उदयपुर पहुंचे थे। इससे पहले क्रिकेटर शिखर धवन, अभिनेत्री अनन्या पांडे, जान्हवी कपूर, मीका सिंह सहित कई बॉलीवुड हस्तियां उदयपुर आ चुकी है।