×

पुष्पा फेम अल्लू अर्जुन पहुंचे उदयपुर 

पूर्व में दिसंबर 2020 में साउथ एक्ट्रेस निहारिका की शादी में भी आ चुके है लेकसिटी 

 

उदयपुर 19 फ़रवरी 2022 । तेलुगु फिल्म के सुपरस्टार पुष्पा फेम अल्लू अर्जुन आज उदयपुर पहुंचे। वह उदयपुर के डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर चार्टर्ड प्लेन से पहुंचे है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्लू अर्जुन यहाँ एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने आये है।  एयरपोर्ट के बाहर अल्लू अर्जुन ने अपने फैंस को हाथ हिलाकर अभिवादन किया। 

A post shared by Allu Arjun (@alluarjunonline)

उल्लेखनीय है की दिसंबर 2020 में साउथ एक्ट्रेस निहारिका कोनिडिला उदयपुर के उदय विलास होटल में सम्पन्न हुई शादी में हिस्सा लेने वह उदयपुर आ चुके है। हाल ही में तेलुगु ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा में अल्लू अर्जुन की भूमिका के बाद वह साऊथ के सुपरस्टार की श्रेणी में आ चुके है और युवाओं में उनका जबरदस्त क्रेज़ है।