×

बॉलीवुड इन उदयपुर: एक्ट्रेस नोरा फतेही पहुंची उदयपुर 

सिंगर केलाश खैर पहुंचे उदयपुर 

 

लेकसिटी में फिल्मी सितारों का आना-जाना लगा रहता हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही सोमवार को उदयपुर पहुंची। नोरा फतेही डबोक एयपोर्ट से सीधे होटल पहुंची। मिली जानकारी के अनुसार अभिनेत्री नोरा फतेही यहां आयोजित एक शादी समारोह में अपनी प्रस्तुति देने आई हैं। सोशल मिडिया पर ढेरों यूजर्स नोरा को फॉलो करते हैं। 

वहीं भारतीय प्लेबैक सिंगर और संगीतकार कैलाश खैर सोमवार को उदयपुर पहुंचे। उदयपुर के डबोक एयपोर्ट पर उनके प्रशंसकों ने उनका स्वागत किया।

बता दे कि कोविड के बाद कई फ़िल्मी सितारें, क्रिकेटर अपनी छुट्टियां बिताने राजस्थान आ चुके हैं और इनमें उदयपुर शहर इन सितारों की पहली पसंद बना हुआ है। पिछले साल अभिनेत्री सारा अली खान एक विज्ञापन की शूटिंग के लिए यहां आई थी।

इससे पहले क्रिकेटर शिखर धवन, अभिनेत्री अनन्या पांडे, जान्हवी कपूर, मीका सिंह सहित कई बॉलीवुड हस्तियां उदयपुर आ चुकी है। फ़रवरी माह 2021 में अभिनेत्री कैटरीना कैफ फिल्म ’फ़ोन भूत’ की शूटिंग के लिए उदयपुर में ही ठहरी थी। उनके साथ अभिनेता इशान खट्टर व सिद्घांत चतुर्वेदी भी उदयपुर आए थे।