×

उदयपुर पहुंचे पंजाबी गायक दलेर मेहंदी

एयरपोर्ट पर यूक्रैन से लौटे छात्रों से मिले और तस्वीर भी खिंचवाई

 

उदयपुर 2 मार्च 2022 । बॉलीवुड में पंजाबी गायकी से अपनी अलग छाप छोड़ने वाले सिंगर दलेर मेहंदी आज बुधवार शाम उदयपुर पहुँचे। दलेर मेहँदी उदयपुर में किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए है। 

गायक दलेर मेहँदी जब डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर उतरे तो उन्हें यूक्रैन से लौटे विद्यार्थियों की जानकारी मिली तो वे उनसे मिले और उनका हाल जाना। और यूक्रेन से लौटे छात्रों के साथ फोटो भी खिचवाई। यही नहीं दलेर मेहँदी ने उनके साथ एक वीडियो भी शेयर किया। 


 
इस दौरान उन्होंने अनिल कपूर के जिम में साइकलिंग करते हुए वीडियो पर ट्वीट करते हुए लिखा कि:- मेरे प्यारे लखन भाई - यू आर ट्रर्यूली इंस्पिरेशन... मैंने भी साइक्लिंग शुरु कर दी है। तूसी वी उदयपुर तक आ जाओ, फिर जलेबी-समोसा ते लाल माँस खावेंगे ते करेंगे #बोलो तारा रा रा।