बॉलीवुड अभिनेता देव मेनारिया ने लक्ष्यराज सिंह से की मुलाक़ात
उन्होंने अपनी फ़िल्म को सपोर्ट करने के आग्रह करते हुए आशीर्वाद लिया
Nov 29, 2022, 11:40 IST
उदयपुर। लेकसिटी के बॉलीवुड अभिनेता देव मेनारिया ने मेवाड़ के कुंवर लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से ख़ास मुलाक़ात कर अपनी आने वाली हिंदी फ़िल्म साज़िश के लिए चर्चा की।
उन्होंने अपनी फ़िल्म को सपोर्ट करने के आग्रह करते हुए आशीर्वाद लिया। वहीँ लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने बताया की ये एक बड़ी बात है मेवाड़ के छोटे से गांव से लेके बॉलीवुड का सफ़र एक समाज ओर मेवाड़ के लिए बड़ी गर्व की बात है।
उन्होने बताया की वो देव मेनारिया को पूरा सपोर्ट करेंगे ओर फ़िल्म परमोशन में साथ रहेंगे ओर साथ ही संत भारत गौरव श्रद्देय ब्रह्मचारी देवेन्द्र भाई का भी साथ आशीर्वाद मिला ओर आगे उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर संदीप जैन भिंडर भी साथ रहे जो देव मेनारिया के छोटे भाईं है। देव मेनारिया ने बताया की आने वाली फ़िल्म मेवाड़ वासी देखे ओर उनका साथ ओर सपोर्ट करे।