बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ उदयपुर पहुंची
नेहा कक्क्ड़ ने उदयपुर की "सनसेट व्यू" के फोटो अपने सोशल एकाउंट पर अपलोड किए
Mar 26, 2022, 22:38 IST
उदयपुर 26 मार्च 2022 । लेकसिटी में बॉलीवुड हस्तियों का आना जाना लगा रहता है। आज शनिवार शाम बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड उदयपुर पहुँची।
नेहा कक्क्ड़ ने उदयपुर की "सनसेट व्यू" के फोटो अपने सोशल एकाउंट पर अपलोड किए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ यहाँ आज रात सिटी पैलेस के जनाना महल में अपनी प्रस्तुति देगी। इससे पूर्व भी नेहा कक्कड़ लेकसिटी में परफॉर्म कर चुकी है।