'हिट' फिल्म की शूटिंग करने उदयपुर पहुंचे राजकुमार राव
बॉलीवुड मूवी "हिट" की शूटिंग में हिस्सा लेने पहुंचे राजकुमार राव
Apr 14, 2022, 18:30 IST
उदयपुर 14 अप्रैल 2022। इन दिनों लेकसिटी में फिल्म स्टार राजकुमार राव बॉलीवुड मूवी "हिट" की शूटिंग के लिए यहाँ पहुंचे है। फिल्म स्टार राजकुमार राव ने सबसे पहले जगदीश जी मंदिर के दर्शन किए, उसके बाद वे बॉलीवुड मूवी "हिट" के सेट पर पहुंचे।
इस मूवी में इनके साथ लीड रोल में सान्या मल्होत्रा है। इस मूवी की शूटिंग उदयपुर में 2 दिन तक जगदीश चौक, गणगौर घाट एवं सिटी पैलेस पर चलेगी। इस मूवी के उदयपुर के लोकेशन मैनेजर अनिल वानवला, प्रतिक नागर एवं शुभम नागर हैं।