×

IIFA प्री इवेंट के लिए अभिनेत्री करिश्मा व् इन्फ्लुएंसर सुखमनी उदयपुर में 

इन दोनों ने पर्यटन स्थलों पर शूटिंग की

 

उदयपुर 21 फ़रवरी 2025 ।  आगामी 8-9 मार्च को  राजधानी जयपुर में होने वाले IIFA अवार्ड के प्री इवेंट के लिए अभिनेत्री करिश्मा तन्ना और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सुखमनी गंभीर उदयपुर आई।  

अभिनेत्री करिश्मा तन्ना और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सुखमनी गंभीर के ज़ीरिये उदयपुर के पर्यटन स्थलों को फिल्माया गया।  इन दोनों ने सिटी पैलेस, अंबराई घाट, पिछोला झील और जगमंदिर, फतहसागर जैसे पर्यटन स्थलों पर शूटिंग की। 

इस वीडियो को IIFA अवार्ड इवेंट के दौरान प्रदर्शित किया जाएगा। ताकि पर्यटकों को राजस्थान के लिए आकर्षित किया जा सके। जयपुर में होने वाले इस मेगा इवेंट से पहले प्री इवेंट ट्रेज़र हंट किया जा रहा है।  इसके तहत बॉलीवुड सेलिब्रिटी और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को प्रदेश के विभिन्न शहरों और पर्यटन स्थलों में घुमाकर शूटिंग की जा रही है। 

आपको बता दे कि पहले बॉलीवुड अभिनेता अली फज़ल को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा आने वाले थे लेकिन अपूर्वा मखीजा के इंडियाज़ गॉट लेटेंट  शो में अभद्र भाषा पर विवाद के चलते उनका विरोध शुरू हो गया था।  इसलिए अपूर्वा मखीजा का नाम हटा दिया गया लेकिन अली फज़ल का नाम हटाने का कोई कारण नहीं बताया गया।